देघाट जगतपुरी मोटरमार्ग बाकुड़ा के समीप कलगाड़ गधेरे मे पुस्ते का निर्माण कार्य मिट्टी मे सीमेंट मिलाकर किया जा रहा है,
जगतपुरी मोटरमार्ग मोटर मार्ग पर चल रहे निर्माण कार्य में मिट्टी में सीमेंट डालकर सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है। घटिया निर्माण सामग्री का प्रयोग करने से पुस्ता बनाया जा रहा है, पहाड़ो में लगातार बारिश हो रही है, बरसात में ही ध्वस्त होने की आशंका बनी हुई
यह सरकारी संपत्ति का दुर्पयोग व जनता के साथ खिलवाड़ हो रहा है
क्षेत्र के लोंगो का कहना है लोक निर्माण विभाग बैजरो तुरंत संज्ञान ले एवं ठेकेदार पर तुरंत कार्यवाही करें अन्यथा क्षेत्र की जनता द्वारा उग्र आंदोलन किया जायेगा,
खबर की जानकारी व वीडियो #dhansinghbisht के फेसबुक वॉल से ली गयी है,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक