बिना बारिश के बादल फटने की झूठी खबर फैलाने वाले से सावधान रहें
गैरसैंण/भराड़ीसैण भ्रामक खबर से ग्रामीणों में भारी आक्रोश,ग्रामीण बोले बिना बारिश कैसे फटा बादल ? भराड़ीसैंण विधानसभा परिसर के समीप हैली-पैड निर्माण में जमा मलवा बना भूं-धसाव का कारण। भराड़ीसैंण स्थित हैलीपैड के निकट बादल फटने की खबर निराधार निकली। हैलीपैड विस्तारीकरण के दौरान मैदान के समीप जमा मलवा धसने से जंगल मे पेड़ों को नुकसान हुआ है, जबकि चोरड़ा गांव की पेयजल योजना भी पूरी तरह ध्वस्त हो गई है। वहीं हैलीपैड के 20 मीटर छतिग्रस्त की खबर भी निराधार निकली, हैलीपेड को कोई नुकसान नहीं हुआ है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक