अल्मोड़ा जिले के नए उप सम्भागीय परिवहन कार्यलय रानीखेत का वर्चुवली लोकार्पण
रानीखेत में उप सम्भागीय कार्यलय के खुल जाने से चौखुटिया, द्वाराहाट,भिकियासैंण,भतरौजखान के दूरस्थ क्षेत्रवासियों को वाहनों के पंजीयन, फिटनेस, लाइसेंस व अन्य कार्यो के लिए क्षेत्रवासियों को अल्मोड़ा नही जाना पड़ेगा।
उप सम्भागीय परिवहन कार्यालय रानीखेत में नए पंजीयन होने वाले वाहनों को UK-20 पंजीयन चिन्ह आवंटित होगा।।
उप सम्भागीय परिवहन कार्यलय रानीखेत के लोकार्पण के अवसर पर सांसद लोकसभा क्षेत्र अल्मोड़ा अजय टम्टा रानीखेत विधानसभा के विधायक प्रमोद नैनवाल मौजूद रहे।।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक