ऋषिकेश: हरिद्वार से नीलकंठ जा रही कांवड़ यात्रियों से भरी बस तपोवन के समीप खाई में पलटी, 20 से अधिक घायल
ऋषिकेश: हरिद्वार से नीलकंठ जा रही कांवड़ यात्रियों से भरी बस तपोवन के समीप खाई में पलट गई। दुर्घटना में 20 से अधिक कावड़ यात्री घायल हो गए। तीन यात्रियों को एम्स रेफर किया जा रहा है। शेष यात्रियों का राजकीय चिकित्सालय ऋषिकेश में उपचार जारी है। मुनि की रेती थाना क्षेत्र के अंतर्गत ऋषिकेश आ रही बस खरा स्रोत के पास पलटी
एक महिला की मौत ,20 यात्री घायल
बस में सवार थे 30 यात्री
मौके पर 108 के द्वारा घायलों को ऋषिकेश अस्पताल में किया जा रहा है स्विफ्ट
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक