मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से चारधाम की तर्ज पर कुमाऊं मण्डल के पौराणिक स्थलों और मंदिरों को, तीर्थाटन से जोड़ने के लिये ‘मानस खण्ड मंदिर माला मिशन’ की स्वीकृति दिये जाने का अनुरोध किया है। प्रधानमंत्री से नई दिल्ली में शिष्टाचार भेंट के दौरान, मुख्यमंत्री धामी ने प्रदेश के विकास में केंद्र सरकार से मिल रहे सहयोग पर, आभार व्यक्त करते हुए, राज्य में संचालित विकास कार्यों के बारे में अवगत कराया। उत्तराखण्ड में बागवानी की अपार सम्भावनाओं को देखते हुए, मुख्यमंत्री ने, प्रधानमंत्री से, कश्मीर की तर्ज पर 2000 करोड़ रुपये का बागवानी पैकेज दिये जाने के साथ ही, राज्य के सीमित वित्तीय संसाधनों को देखते हुए, जी.एस.टी. प्रतिकर अवधि को बढ़ाए जाने का भी अनुरोध किया। इसके अलावा उन्होंने उत्तराखण्ड में नवीनतम तकनीक और वैज्ञानिक शोध को बढ़ावा देने के लिये, भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान (I.I.S.E.R) की स्थापना और फार्मास्यूटिकल उद्योग के विकास के लिये नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फार्मास्यूटिकल एजूकेशन एण्ड रिसर्च (N.I.P.E.R) की स्थापना का आग्रह किया। इस मुलाकात के दौरान, मुख्यमंत्री ने बताया कि ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन के निर्माण के लिये, रेल मंत्रालय ने फाइनल लोकेशन सर्वे के बाद डी.पी.आर , तैयार कर ली है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक