लोक पर्व फूलदेई भले ही संपन्न हो गया हो, लेकिन फूलदेई की धूम अब भी देखने को मिल रही है। रुद्रप्रयाग के अगस्त्यमुनि में, फूलदेई लोक पर्व के उपलक्ष्य पर , रुद्रप्रयाग जिले में, विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गई। इसमें जिले की 20 टीमों ने प्रतिभाग किया। बच्चों ने परंपरागत वाद्य यंत्र और फूलदेई गीतों के साथ नगर में शोभायात्रा भी निकाली। घोघा नृत्य प्रतियोगिता में राजकीय इंटर कॉलेज कंडारा प्रथम, राजकीय इंटर कॉलेज मणिपुर द्वितीय, घोघा टीम ल्वाणी तृतीय, राजकीय प्राथमिक विद्यालय जैली चतुर्थ और मां मठियाणा घोघा टीम बैनोली ने, पांचवां स्थान प्राप्त किया। इस मौके पर, अपर निदेशक माध्यमिक शिक्षा गढ़वाल मंडल महावीर सिंह बिष्ट ने कहा कि यह बहुत ही खुशी की बात है कि बाल महोत्सव फूलदेई त्योहार का वृहद आयोजन किया गया है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक