देहरादून में बीटीसी बेरोजगारों ने सचिवालय के सामने प्रदर्शन किया हैं। बीटीसी बेरोजगारों ने सरकार से प्राथमिक शिक्षक भर्ती को जल्द पूर्ण करने की मांग की हैं। बीटीसी बेरोजगारों का कहना हैं की उनका चयन सरकार ने विभागी प्रक्रिया के जरिए किया था लेकिन दो साल पूर्ण होने के बाद एप्वाइंमेंट नहीं हुआ हैं। बीटीसी बेरोजगारों ने का कहना हैं कि शिक्षा मंत्री और मुख्यमंत्री से उनकी मुलाकात हो चुकी हैं लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक
Arvind paday ji berojdaar ko or kitna kareshaan karoge