उत्तराखंड में तीसरी संतान पैदा होने पर निर्वाचित जनप्रतिनिधि की सदस्यता समाप्त किए जाने का पहला मामला सामने आया है. वार्ड नंबर 4 की सभासद नीता पांचाल की सदस्यता तीसरी संतान होने पर समाप्त कर दी गई.
रुड़की-लक्सर: देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून को लेकर भले ही बहस छिड़ी हो, लेकिन लक्सर नगर पालिका की वार्ड नंबर 4 की सभासद नीता पांचाल की सदस्यता तीसरी संतान होने पर समाप्त कर दी गई. सचिव शहरी विकास शैलेंद्र बगौली ने इसको लेकर आदेश जारी किया. नगर पालिका परिषद लक्सर के अधिशासी अधिकारी गोहर हयात ने इसकी जानकारी दी है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक