मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने देहरादून में 2 दिन बाद आने वाला हरेला पर्व के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। मौके पर उन्होंने विधायकों और अन्य गणमान्यों लोगों को वृक्षारोपण के लिए पीपल आम अमरूद आदि पौंधे वितरित किये, इस अवसर मुख्यमंत्री ने कहा कि 16 जुलाई को उत्तराखण्ड में हरेला पर्व मनाया जाता है। प्रकृति के संरक्षण के उद्देश्य से हम हरेला पर्व मनाते है। उन्होंने कहा कि प्रकृति के संरक्षण के लिए हरेला पर्व के अवसर पर सभी को वृक्षारोपण करने का संकल्प लेना चाहिए। जुलाई और अगस्त माह का समय वृक्षारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। हमें अपनी परम्पराओं एवं परिवेश को बढ़ावा देना होगा। कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि पर्यावरणीय सन्तुलन बहुत जरूरी है। व्यापक स्तर पर वृक्षारोपण कर सबको अपने दायित्वों का निर्वहन करना होगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक