कुमाऊं पहाड़ छोटे से गांव की मनीषा सेना में कमीशन प्राप्त कर एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बन गई है।हमारे पहाड़ की बेटियां आज विभिन्न क्षेत्रों में रहकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन कर रही है, और साथ-साथ में पहाड़ के उन युवाओं को भी प्रेरित कर रही है।जो आज डिग्रियां लेकर बेरोजगार बैठे है, चंपावत की मनीषा अधिकारी का। सीमा से सटे दुरस्त गांव मडलक क्षेत्र के चामा गुरेली ग्राम निवासी है अधिकारी सेना में कमीशन प्राप्त कर एयर फोर्स में फ्लाइंग आफिसर बन गई है। मनीषा की जिंदगी भी पहाड़ की आम लड़की की तरह गुजरी। मनीषा ने प्राथमिक शिक्षा सरस्वती शिशु मंदिर लोहाघाट और माध्यमिक शिक्षा विद्या मंदिर लोहाघाट से पूरी की। उसके बाद देहरादून डीबीआइटी से बीटेक की डिग्री हासिल की।
आपण कुमाऊं में कुनी -मेहनत का फल मीठा होता है, ऐसा ही कुछ कर दिखाया कुमाऊं की मनीषा ने। मनीषा सेना में अब ट्रेनिंग के बाद भारतीय सेना का लड़ाकू विमान भी उड़ा सकेंगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक