उत्तराखंड में नए साल में मौसम खुसमुना होने वाला है,27 व 28 को उत्तराखण्ड के पहाड़ी छेत्रो में काफी बर्फ बारी हो सकती है, दिसंबर के आखिरी हफ्ते के लिए मौसम विभाग ने पहाड़ के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना जताई है। इससे तापमान में काफी गिरावट आ सकती है। हालांकि, इस दौरान पहाड़ के निचले इलाकों और मैदानी क्षेत्र में बारिश की संभावना है, मौसम विभाग के अनुसार, पहाड़ों में इस समय कम धूप वाले स्थानों में पाला पड़ने से ठंड में इजाफा हुआ है। मैदानी इलाकों में सुबह शाम हल्का कोहरा और धुंध होने से धूप के ताप में कमी आई है।
इस हफ्ते अधिकतम तापमान में गिरावट आई है। मौसम विभाग के मुताबिक, नए साल का जश्न मनाने वाले पर्यटकों को खूब बर्फ देखने को मिल सकती है,
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार,पहाड़ में पाला फसलों के लिए नुकसानदायक है। साथ ही इससे कम धूप वाली पहाड़ी जगहों पर यातायात में भी बाधा आ रही है। अत्यधिक पाला वाहन रपटने की वजह बन सकता है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक