★ नरेंद्र पिमोली देहरादून★9105972423
छतीसगढ़ /रायपुर
स्कूल शिक्षा विभाग छत्तीसगढ़ द्वारा नवम्बर में आयोजित दो दिवसीय सीजी एजुकेशन विजन 2030 ग्लोबल एजुकेशन कॉन्क्लेव जो रायपुर में आयोजित हुआ इसमें उत्तराखंड से नमिता सुयाल उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व किया
नमिता सुयाल राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय इलाइजर ओखलकांडा में कार्यरत हैं। इस कॉन्क्लेव में पूरे देश से 50 ऐसे शिक्षक व शोधार्थी ने हिस्सा लिया,
जब गढ़वाली कुमाऊनी वार्ता ने नमिता सुयाल से बातचीत की तो उन्होंने कहा की एक शिक्षक को सम्मान के अलावा कुछ नहीं चाहिए होता है, शिक्षक केवल सम्मान का भूखा होता है, और उन्होंने यह भी बताया छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री कुमाऊनी भाषा के मुरीद हो गए थे, और नमिता ने छत्तीसगढ़ के शिक्षा मंत्री का आभार भी व्यक्त किया
नमिता बालिका शिक्षा के लिए लगातार प्रयासरत रही हैं, और उनके द्वारा सुदुर पर्वतीय अंचल में बालिकाओं को शिक्षा के लिये लगातार प्रोत्साहित किये गए है, नमिता अपने वेतन का 10 प्रतिशत इन बालिकाओं की शिक्षा के लिए खर्च करती हैं। नमिता द्वारा इस कार्य के लिए आओ खुशियां बांटे संगठन का भी गठन किया गया है,
नमिता सुयाल ने कहा उत्तराखंड की कुमाऊंनी बोली के विकास व बालिका शिक्षा के लिए क्या प्रयास होने चाहिए और इन्क्लेव से अच्छे अनुभव लेकर और अधिक उत्साह से इस क्षेत्र में कार्य करेंगी।
और उन्होंने कहा आज छतीसगढ़ शिक्षा विभाग ,सरकार का धन्यवाद करती हूं ।आप ने इस सेमिनार में हमे यह अनुभव कराया कि टीचर का सम्मान उसी तरह होना चाहिए जिस तरह विभाग के अधिकारियों का होता है ।इन दोनों के बीच वहाँ कोई दूरी नही थी ।सभी को समान सुविधा दी गई गई , यानी टीचर्स को भी यहां VVIP सुविधा दी गई । प्रमुख सचिव डॉ आलोक शुक्ला मे अपने भाषण में कहा कि टीचर केवल सम्मान के भूखे होते है और किसी चीज के नही ।आप ने अगर टीचर्स से बेहतर कार्य लेना है आप बस उनको सम्मान दीजिये फिर वो बंजर जमीन को भी हरा बनाने का दम रखते है ।छतीसगढ़ के सभी टीचर्स अपनी पारम्परिक वेषभूषा में नजर आए । सभी महिला अध्यापिकाओं ने पारम्परिक साड़ी और आभूषण पहने थे । छतीसगढ़ का ये सम्मान मेरे जीवन को अभिभूत कर देने वाला सम्मान है, इसके लिए में छतीसगढ़ शासन,प्रशासनिक अधिकारी और सरकार को धन्यवाद देती हूं ।आप सभी ने हमे ये सम्मान देकर शिक्षक समाज को गौरवान्वित किया है । जो सरकार गुरुओं का सम्मान करती है वही अपने प्रदेश में नए आयाम गढ़ती है ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक