रुद्रपुरः उधमसिंह नगर में सिडकुल क्षेत्र के सीईटीपी प्लांट में कुएं का मोटर ठीक करने के दौरान यहां बड़ा हादसा हुआ है.बताया जा रहा है कुएं में जहरीली गैस की चपेट में आने से प्लांट हेड सहित 3 कर्मचारियों की मौत हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन सहित एसडीआरएफ की टीम ने भारी मशक्कत के बाद तीनों शवों को बाहर निकाल कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है. तीनों कर्मचारी प्लांट के कुएं में मोटर ठीक करने गए थे.
एसडीआरएफ अधिकारी ने बताया जहरीली गैस के कारण तीनों कर्मचारियों की मौत हुई है. कुएं की गहराई करीब 20 फीट है और करीब 4 फीट के बाद पानी भरा हुआ है. सिडकुल सीईटीपी प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में फैक्ट्रियों का जो गन्दा पानी होता है उसको फिल्टर किया जाता है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक