बारिश ने उत्तराखण्ड में लोगों की दिक्कतें बढ़ाई हैं। सीमांत छेत्र पिथौरागढ़ जिले के बलुवाकोट क्षेत्र के जोशी गांव में मलबे में दबी महिला की आज दिनभर तलाश जारी रही। मौके पर एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और पुलिस के जवान मलबा हटाकर महिला की खोज में जुटे रहे। बताते चले कि जोशी गांव में बीती शाम अतिवृष्टि से भारी मात्रा में आए मलबे में मकान, खेत, रास्ते आदि दब गए। महिला भी इसकी चपेट में आ गई । गांव में भूस्खलन की वजह से 10 परिवारों के लिए खतरा उत्पन्न हो गया है। फिलहाल प्रशासन ने इन परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। जिलाधिकारी आशीष चौहान ने बताया कि रेस्क्यू अभियान जारी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक