Gangolihat,Uttarakhand
ये हाल है गंगोलीहाट विधानसभा पिथौरागढ़ का
सड़क के लिए पिछले 38 दिनों से हड़ताल पर बैठे ग्रामीण आज प्रदेश सरकार और क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ #गंगोलीहाट में अनशन स्थल से तहशील_मुख्यालय तक जुलूस निकालकर अपना रोष व्यक्त करते हुए। क्या महिलाएं क्या बच्चे क्या बूढ़े सब आज इस आंदोलन का हिस्सा बन चुके हैं।
गंगोलीहाट के सभी जनप्रतिनिधि/जनहितैषी अभी खामोश हैं और दुबक के बैठे हैं…जनता ने संकेत दे दिया है रोड नहीं तो वोट नहीं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक