उत्तराखण्ड के उत्तरकाशी जिले में भारत-चीन अंतरराष्ट्रीय सीमा पर रहने वाले बच्चों के लिए बीआरओ के दो जवानों ने पाठशाला शुरू की है। करीब 10 से 13 हजार फीट की ऊंचाई पर रह रहे ग्रामीणों और सीमा पर काम करने वाले मजदूरों के बच्चे इस अनूठी क्लास में ककहरा सीख रहे हैं। सुबह होते ही बीआरओ के श्रमिक काम पर निकल जाते हैं तब उनके बच्चे बॉर्डर रोड के किनारे पत्थरों और टेंटों के बीच लगी इस पाठशाला में अपनी शिक्षा की नींव मजबूत करते हैं। यह मुमकिन हो पा रहा है बीआरओ के जेई राहुल यादव और सूबेदार संदेश पंवार की पहल से। उनकी इस पहल को बीआरओ के अधिकारियों ने भी सराहा है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक