उत्तराखण्ड के सपूत Pawandeep Rajan ने अपनी गायकी से #IndianIdol2021 के मंच को जीतने के साथ-साथ सभी देशवासियों के दिलों को जीतकर देवभूमि उत्तराखण्ड का नाम रोशन किया है।
शो जीतने के बाद पवनदीप ने एक इंटरव्यू में कहा कि वो इनाम में मिली रकम से अपने राज्य उत्तराखंड के लिए कुछ करना चाहते हैं। उन्होंने कहा, मैं उत्तराखंड से हूं और अभी यहां कि स्थिति ठीक नहीं है इसलिए में कुछ अपने राज्य के लिए करना चाहूंगा। मैं बच्चों के लिए एक म्यूजिक स्कूल भी खोलना चाहता हूं ताकि टैलेंटेड बच्चों को सही शिक्षा मिल सके। पवनदीप चंपावत जिले के रहने वाले हैं। वो वॉयस ऑफ इंडिया शो के विजेता रह चुके हैं। पवनदीप ने हिंदी गीतों के साथ ही पंजाबी, गढ़वाली और कुमाऊंनी गीतों को भी अपनी आवाज दी है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक