बागेश्वर से एक ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां सांड लाल रंग को देखकर गुस्सा हो जाते हैं, बागेश्वर में एक सांड खाकी वर्दी वालों को दौड़ा रहा है। खबर के मुताबिक आलम ये है कि सांड को देखते ही पुलिसकर्मी जान बचाकर भागने लगते हैं,
सड़कों पर घूमते आवारा पशु मुसीबत का सबब बने हुए हैं। शहर से लेकर गांव तक सड़कों पर बस इन्हीं का राज चल रहा है। बाजार में रोड पर बैठे पशुओं की वजह से आए दिन जाम लगता है। कई बार हादसे भी हो जाते हैं। आम लोगों के पीछे पड़ना तो ठीक था, लेकिन अब सड़कों पर घूम रहे सांड खाकी वर्दी के दुश्मन बन गए हैं,वहीं नगर पालिकाध्यक्ष सुरेश खेतवाल का कहना है कि जानवरों को बाजार में छोड़ने वालों के खिलाफ हम कार्रवाई कर रहे हैं। जल्द ही आवारा पशुओं को पकड़कर गौ सदन भेजने की कार्रवाई की जाएगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक