पहाड़ से दुखद खबर: जंगली मशरूम (च्यूं) खाने से पिता- व 13 साल की पुत्री की मौत, पूरे गांव में पसरा सन्नाटा

Spread the love

चौमास (बरसात) में पहाड़ के जंगलों में उगने वाले च्यूं को गांव के लोग बड़े चाव से खाते हैं, लेकिन कई बार जंगली च्यूं जहरीला भी निकल जाता है, और लोगों की जान ले लेता है।।  बीते शनिवार को चमन सिंह प्रतापनगर से अपने घर जाते समय जंगली मशरूम तोड़कर घर ले गए। उसी रात चमन सिंह और उनकी 13 साल की बेटी आशा ने मशरूम की सब्जी बनाकर खाई। रविवार सुबह पिता-पुत्री को उल्टी-दस्त होने लगे। हालत बिगड़ी तो दोनों को सीएचसी प्रतापनगर में एडमिट कराया गया टिहरी में रहने वाले एक परिवार के साथ भी यही हुआ। चमन सिंह  जंगली मशरूम यानि च्यू तोड़कर घर ले गया था, लेकिन किसे पता था कि ये च्यूं पिता-बेटी की जान ले लेगा। दुर्भाग्य से ऐसा ही हुआ। जहरीले च्यूं यानि जंगल में मिलने वाले मशरूम के सेवन से पिता-बेटी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा है। गांव में मातम पसरा है। मामला प्रतापनगर ब्लाक के खोलगढ़ गांव का है। यहां 47 साल के चमन सिंह पुत्र पूरण सिंह अपने परिवार के साथ रहते थे। पिता-बेटी की मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी घटना पर शोक जताया। उन्होंने सरकार से पीड़ित के आश्रितों को आर्थिक मदद देने की मांग भी की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678