पति के साथ मायके जा रही गर्भवती महिला की ट्रक से कुचलकर मौत हो गई. मरते वक्त महिला ने बेटी को सड़क पर ही जन्म दिया. बेटी पूरी तरह से स्वस्थ है.
यह हादसा नारखी थाना क्षेत्र में गांव बरतरा के पास हुआ.आगरा जनपद के गांव धनौला निवासी रामू बुधवार को गर्भवती पत्नी कामिनी को लेकर ससुराल जा रहा था. रामू की ससुराल बजीरपुर कोटला गांव में है.जैसे ही उसकी बाइक बरतरा गांव के पास पहुंची तभी एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी.
टक्कर लगते ही कामिनी सड़क पर गिर पड़ी. पीछे से आ रहा ट्रक कामिनी पर चढ़ गया. उसकी मौत हो गई. मरने से पहले कामिनी ने एक बच्ची को सड़क पर जन्म दिया. बच्ची पूरी तरह से स्वस्थ है.
दुर्घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और कामिनी के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया. महिला के पति का रो-रो कर बुरा हाल है. जानकारी मिलने पर मृतका के मायके वाले भी जिला अस्पताल पहुंच गए है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक