धामी सरकार का बड़ा लक्ष्य: 2025 तक उत्तराखंड को बनाएंगे देश का आदर्श राज्य, धामी का युवाओं को बड़ा संदेश….

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्य सेवक सदन में आयोजित कार्यक्रम में CODE YOGI द्वारा प्रशिक्षित युवाओं को लैपटॉप व नियुक्ति पत्र प्रदान किए। मुख्यमंत्री ने कहा कि अच्छी भावना के साथ किया गया कार्य आगे बढ़ने की भी प्रेरणा देता है।
मुख्यमंत्री ने युवाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे जीवन में परिश्रम करते हुए आगे बढ़ने की सोच के साथ आगे बढ़ें। युवा ‘विकल्प रहित संकल्प’ के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का प्रयास करें। सपने तभी साकार होंगे जब आपके संकल्प में मजबूती होगी।
धामी ने कहा कि हमारे युवा नौकरी लेने वाले नहीं बल्कि नौकरी देने वाले बने, इसके लिए सरकार प्रोत्साहन देने में पीछे नहीं रहेगी। 2025 में उत्तराखण्ड देश के अग्रणी राज्यों में शामिल हो, इसके लिए सभी संस्थानों संगठनों को आगे आकर सहयोगी बनना होगा। उन्होंने कहा कि हम राज्य के हित में क्या बेहतर कर सकते है यह भावना होनी चाहिए। प्रदेश के विकास में सभी का सहयोग लेने के लिये बोधित्सव श्रृंखला के माध्यम से बुद्धिजीवियों के सुझाव लिये जा रहे हैं। सरलीकरण, समाधान तथा निस्तारण के मन के साथ कार्य कर रहे हैं। प्रधानमंत्री श नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश में एक नई कार्य संस्कृति एवं कार्य व्यवहार आया है। हम उत्तराखण्ड में भी कार्य संस्कृति में सुधार ला रहे हैं। राज्य सरकार पारदर्शिता के साथ कार्य कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678