एक्सक्लूसिव खबर -: एक बार फिर आया उत्तराखंड में “थूक जिहाद” का मामला… बागेश्वर उत्तरायणी मेले में थूक कर बनाई रोटी…देखिए वीडियो…

Spread the love

बागेश्वर उत्तरायणी मेले में थूक जिहाद का मामला
उत्तराखंड में थम नहीं रहा ‘थूक जिहाद’, देहरादून और मसूरी के बाद बागेश्वर में थूक कर रोटी बनाने का वीडियो वायरल
THook Jihad Viral Video: उत्तराखंड में एक बार फिर से थूक जिहाद का मामला सामने आया है. देहरादून और मसूरी से खाने में थूक कर परोसने के मामले के बाद अब बागेश्वर से चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है. बागेश्वर में उत्तरायणी का मेला चल रहा है. मेले के दौरान एक होटल में तंदूरी रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी में थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. बताया जा रहा है कि यह वीडियो बागेश्वर नगर पालिका कार्यालय के बाहर के होटल का है.

बागेश्वर में उत्तरायणी मेले के दौरान ‘थूक जिहाद की घटना सामने आई है। वायरल वीडियो में एक युवक को भट्टी में रोटी बनाते समय उसमें थूकते हुए देखा गया। घटना के बाद विश्व हिंदू परिषद, हिंदू जागरण मंच और स्थानीय लोगों में आक्रोश फैल गया। गुस्साए लोगों ने बागेश्वर कोतवाली में हंगामा किया। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को हिरासत में लिया और संबंधित दुकान को बंद करवा दिया। इस घटना से स्थानीय लोगों में भारी नाराजगी है, और मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

दिनांक 17/01/2025 को बागेश्वर में एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होना संज्ञान में आया था। जिसमें एक व्यक्ति थूक लगा कर रोटियाँ बना रहा था जिस पर कुछ व्यक्तियो के द्वारा कोतवाली बागेश्वर में शिकायत की गई । जिस पर कोतवाली बागेश्वर पुलिस द्वारा कोतवाली बागेश्वर में साम्प्रदायिक सौहार्द विगड़ने वालो के विरुद्ध मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196 (1)/274/299 B.N.S. बनाम आमिर व फिरासत पंजीकृत किया गया। उक्त घटना की गम्भीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस द्वारा मुकदमा अपराध संख्या 06/2025 धारा 196(1)/274/299 बी.एन.एस से सम्बन्धित अभियुक्त (1) आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश व (2) फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं।
अभियुक्तगणो का विवरण—
(1) आमिर पुत्र शौकत अली निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 30 वर्ष
(2) फिरासत पुत्र लियाकत निवासी टांडा बादली जिला रामपुर उत्तरप्रदेश उम्र 25 वर्ष।

उत्तराखंड की छोटी बड़ी खबरें हमारे यूट्यूब चैनल पर देखें, चेनल को सब्सक्राइब करना ना भूले

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678