उत्तराखंड में आजकल तेजी से आत्महत्याओं का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है। कोई अपनी प्रेमिका का गला रेत रहा है कभी अपने निजी जीवन से या फिर आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर ले रहा है।
वही ताजा खबर रुड़की से सामने आया है यहां प्रेमी जोड़े ने पंखे में लटक कर अपनी जीवन लीला को अलविदा कह दिया है। रुड़की में नैनीताल के प्रेमी जोड़े के शव बंद कमरे में पंखे से लटके मिले। मौके पर पहुंची पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ा उसके बाद शवों को फंदे से नीचे उतारा।
पुलिस ने बताया नैनीताल जिले के मुक्तेश्वर की रहने वाली 21 वर्षीय एक युवती अपनी बड़ी बहन के साथ पिछले डेढ़ माह से सिसौना गांव में किराये पर कमरा लेकर रह रही थी। लड़की किसी फैक्टरी में काम करती थी। बुधवार को उसकी बड़ी बहन ड्यूटी पर गई थी और वो कमरे में अकेली थी। शाम के वक्त आसपास के लोगों को कमरे में अनहोनी की आशंका हुई। उन्होंने मामले जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने आवाज लगाकर कमरा खुलवाने का प्रयास किया, लेकिन अंदर से कोई आवाज नहीं आई। इस पर पुलिस ने कमरे का दरवाजा तोड़ दिया। पुलिस कमरे के अंदर गई तो युवती और एक युवक के शव दुप्पटे के सहारे पंखे से लटके हुए थे।
पुलिस ने शवों को नीचे उतारा और घटना की सूचना युवती की बहन को दी। बताया जा रहा है, युवक और युवती के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक भी मूलरूप से नैनीताल जिले का रहने वाला है। एसओ पीडी भट्ट ने बताया कि दोनों शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए रुड़की सिविल अस्पताल भेज दिए हैं। मामले में जांच की जा रही है। तहरीर आने पर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक