रानीखेत में जैनोली गांव में आज एक ऐसा मामला सामने आया आप भी हैरान हो जायंगे, एक व्यक्ति जो करीब 24 साल से लापता था जिसको मृत मानकर परिजनों ने उसकी अंतिम क्रिया ,मुंडन आदि भी कर लिया था आज अचानक खेतों में मिला।आज उसे परिजन व ग्रामीण डोली में रखकर घर लेकर आए ,उन्हें अभी घर के बाहर तिरपाल के नीचे रखा गया है जहां उन्हें देखने के लिए ग्रामीणों का मजमा लगा है।
मिली जानकारी के के अनुसार ताडी़खेत विकास खंड के जैनोली गांव निवासी माधो सिंह (72वर्ष)पुत्र खड़ग सिंह पिछले करीब24 साल से लापता थे।गांव वाले बताते हैं, कि.वो किसी कारणवश वे घर छोड़कर चले गए।परिजनों ने काफी वक्त तक ढूंढ तलाश करने के बाद हार मान ली।बता दें कि उनकी लापता अवधि के दौरान ही उनकी बेटी की शादी भी हो चुकी है।परिजनों ने उनके बारे में पता लगाने के लिए घर में जागर लगाकर ईष्ट देवता का आह्वान किया गया।जागर पूजा में यह बात सामने आई कि माधो सिंह अब इस दुनिया में नहीं है।उन्हें मृत मानकर परिजनों ने उनके क्रिया कर्म की सांकेतिक रस्म करने के बाद मुंडन भी कर लिया।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक