पिथोरागढ़ जिले से दुखद खबर है,यहां गुलदार ने बीते दिनों पूरा का पूरा पोल्ट्री फॉर्म उजाड़ कर रख दिया। बताया जा रहा है कि गुलदार ने रात को ही 1500 से अधिक मुर्गियों को अपना निवाला बना लिया। जिससे एक ओर पोल्ट्री फॉर्म संचालक पर दुखों का पहाड़ टूट गया है,
वहीं गुलदार की सक्रियता से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। आलम यह है कि ग्रामीण सांझ ढलते ही अपने घरों में कैद होने को मजबूर हैं। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने हालात का जायजा लिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के पिथौरागढ़ जिले के राड़ीखूटी क्षेत्र के मटियाल तोक निवासी मुकेश कुमार ने गांव में ही एक पोल्ट्री फॉर्म बनाया था। जिसमें मुकेश ने 1500 से अधिक मुर्गियां रखी हुई थी। बताया गया है कि बीते दिनों एक गुलदार ने इन सबको अपना निवाला बना लिया,
कारण फार्म में हवा रोकने के लिए लगाई गई प्लास्टिक की पन्नियों की आवाज समझकर पहले कर्मचारियों ने उस पर ध्यान नहीं दिया। जब काफी समय तक यह आवाज आती रही तो उनमें से एक ने बाहर जाकर देखा तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक