जनपद पिथौरागढ़ में स्मैक की सप्लाई करने वाले अभियुक्त को पिथौरागढ़ पुलिस ने किया गिरफ्तार:- प्रीति प्रियदर्शिनी, पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ द्वारा जनपद क्षेत्रान्तर्गत नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाये जाने के उद्देश्य से चलाये जा रहे “UDAY” एवं “Anti Drug Drive” अभियान के अन्तर्गत् अवैध मादक पदार्थों की बिक्री / तस्करी करने वालों के विरुद्ध सतर्क दृष्टि रखते हुए, कड़ी कारवाई किये जाने हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक / थानाध्यक्षों को निर्देशित किया गया है । *पुलिस उपाधीक्षक पिथौरागढ़ श्री राजन सिंह रौतेला* के निर्देशन में थाना जाजरदेवल द्वारा माह जनवरी 2020 में थाना जाजरदेवल में पंजीकृत FIR NO- 02/2020, धारा- 8/21 NDPS एक्ट में अभियुक्त मनोज कुमार उर्फ रोशन पुत्र चैत राम निवासी – वॉर्ड नं0- 06 कर्मचारी कॉलोनी टनकपुर जनपद चम्पावत को स्मैक सहित गिरफ्तार किया गया था ।
इसी क्रम में थाना कोतवाली पिथौरागढ़ द्वारा दिनाँक- 29/11/2020 को अभियुक्त पंकज उर्फ कल्ली पुत्र दिनेश राम, निवासी – बिण को स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया । इस सम्बन्ध में कोतवाली पिथौरागढ़ में मु0अ0सं0– 282/2020 धारा- 8/21 NDPS एक्ट का अभियोग पंजीकृत हुआ ।
उपरोक्त अभियुक्तों से पूछताछ के दौरान अभियुक्तों द्वारा पिथौरागढ़ में अवैध रुप से *स्मैक सप्लाई करने के लिए राजा कुरैशी पुत्र मौ0 फारुख निवासी – नई बस्ती इन्द्रानगर हल्द्वानी का नाम बताया गया । इस सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा जानकारी एकत्र कर, अभियुक्त के सम्बन्ध में निरन्तर खोजबीन जारी रखी गई । अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु एस0ओ0जी0 इन्चार्ज सुरेश कम्बोज व एस0आई0 मोहन बोरा के नेतृत्व में टीम गठित की गई । दिनाँक 17/12/2020 को पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा कड़ी कारवाई करते हुए सुरागरसी पतारसी कर, अभियुक्त राजा कुरैशी उपरोक्त को मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया गया । राजा कुरैशी से पूछताछ करने पर उसके द्वारा जनपद पिथौरागढ़ में उपरोक्त अभियुक्त गणों, मनोज कुमार उर्फ रोशन व पंकज उर्फ कल्ली को स्मैक की सप्लाई किया जाना स्वीकार किया गया । इसके अतिरिक्त उक्त द्वारा जनपद के कुछ अन्य लोगों को भी स्मैक की सप्लाई किये जाने की जानकारी दी गई है । अभियुक्त द्वारा स्मैक के पैंसों का भुगतान “गूगल पे” अथवा अपने खाते में करवाकर, अवैध स्मैक को कोरियर के माध्यम से हल्द्वानी से पिथौरागढ़ आने वाली टैक्सी वाहनों के माध्यम से भिजवाया जाना बताया गया है । अभियुक्त द्वारा पिथौरागढ़ में स्मैक का अवैध कारोबार करने वाले जिन व्यक्तियों के जो नाम बताये गये हैं, उनके सम्बन्ध में जानकारी की जा रही है, शीघ्र सम्बन्धित के विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जाएगी ।
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण:
1. राजा कुरैशी पुत्र मौ0 फारुख निवासी – नई बस्ती इन्द्रानगर, हल्द्वानी थाना – वनभूलपुरा जनपद नैनीताल ।
गिरफ्तारी टीम में शामिल पुलिस के अधि0/कर्म0 गण:-*
1. उ0नि0 सुरेश कम्बोज – प्रभारी एस0ओ0जी0,
2. उ0नि0 मोहन बोरा- चौकी प्रभारी ऐंचोली,
3. कानि0 99 स0पु0 संदीप चन्द,
4. कानि0- 408 ना0पु0 जगदीश चन्द्र ।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक