महत्वपूर्ण सूचना जनपद नैनीताल पुलिस
कुमाऊँ कॉलोनी काठगोदाम फतेहपुर वन में आदमखोर बाघ द्वारा एक महिला को अपना शिकार बनाया गया है।
सुरक्षा के दृष्टिगत काठगोदाम क्षेत्र के सोनकोट, भदयूनी, जमरानी, कुमाऊं कॉलोनी, दुमवादूंगा, तथा खास तौर पर काठगोदाम किनारे लगे वन क्षेत्र में रहे लोगों से अपील की जाती है कि कृपया कोई भी व्यक्ति मॉर्निंग वॉक, इवनिंग वाक तथा घास व लकड़ी आदि काटने के लिए जंगल की ओर अकेले न जाए।
नैनीताल पुलिस के काठगोदाम थाने की टीम द्वारा भी बार–बार इस संबंध में अनाउंस करके सभी को आगाह किया गया है।
कृपया सभी सतर्क रहें तथा अनावश्यक अपने जीवन को संकट में न डालें।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक