होली में चरस बेचने की फिराक में निकले 02 अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, 1 किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद

Spread the love

होली में चरस बेचने की फिराक में निकले 02 अभियुक्तों को नैनीताल पुलिस ने किया गिरफ्तार।
अलग–अलग कार्यवाहियों में 01 किलो से अधिक मात्रा में चरस बरामद।

पंकज भट्ट, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल द्वारा आगामी होली पर्व को शान्ति व सौहार्दपूर्वक मनाये जाने के लिये जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही करने एवं त्योहार के दौरान विशेष रूप से अवैध नशे के विरुद्ध कठोर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं। जिस क्रम में आज 14.03.2022 को कोतवाली हल्द्वानी तथा एसओजी की संयुक्त टीमों द्वारा 02 अलग-अलग कार्यवाहियों में होली में होने वाली चरस की डील को नाकाम करते हुए 01 किलो से अधिक मात्रा में चरस की तस्करी कर रहे दो अभियुक्तगणो को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों ने पूछताछ करने पर बताया कि दोनो अभियुक्तगण चरस को पहाड़ों से खरीद कर हल्द्वानी के कोचिंग संस्थानो, स्कूलों, काॅलेजो तथा अन्य रिहायसी इलाकों के आस पास ऊंचे दामो में बेचने की फिराक मे थे। अभियुक्त दिनेश चन्द्र के कब्जे से 624 ग्राम अवैध चरस व तस्करी मे लिप्त स्कूटी संख्या–UK04AC6280, Jupiter तथा अभियुक्त महेश जोशी के कब्जे से 400 ग्राम अवैध चरस बरामद की गयी है। अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कोतवाली हल्द्वानी में क्रमशः मु0अ0सं0-142/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0-143/22 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट में 02 अभियोग पंजीकृत किये गये हैं।

गिरफ्तार अभियुक्तः-1-दिनेश चन्द्र पुत्र स्व0 चन्द्रमणि उम्र 40 वर्ष ग्राम धरसो थाना रीठासाहिब जिला चम्पावत हाल गोरापड़ाव अर्जुनपुर थाना हल्द्वानी जिला नैनीताल।
2-महेश जोशी पुत्र त्रिलोक चन्द्र जोशी उम्र 38वर्ष नि0 मधुवन बिहार, हल्द्वानी जनपद नैनीताल।

बरामद मालः- 1-अभियुक्त दिनेश चन्द्र के कब्जे से 624 ग्राम अवैध चरस तथा स्कूटी UK04AC 6280 Jupiter बरामद।
2-अभियुक्त महेश जोशी 400 ग्राम अवैध चरस कुल 01 किलो 24 ग्राम अवैध चरस बरामद।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678