6 साल की नन्ही कलाकार द्वारा रामलीला के 10 पात्रों का किरदार
मंचन
6 साल की नन्ही किरन कोटवाल, रामलीला अभिनय में 10 पात्रों के किरदार, देवी गौरा, सीता सखी,नन्ना केवट, राम सेना, वन स्त्री, पार्वती, सीता स्वयंवर राजा, अहिल्या, रानी सखियां, नन्ना मुनि, आदि के किरदारों को मंच पर, कुशलतापूर्वक मंचन कर चुकी है, और साथ ही रामलीला आरती में, बांसुरी वादन के साथ-साथ, अपने गायन से भी सभी दर्शकों को अचंभित कर रही है,यह नन्ही कलाकार, रामलीला सदर, पिथौरागढ़ महिला रामलीला, पंडा रामलीला, आदि सभी में प्रतिभाग कर चुप रही है, इस नन्ही कलाकार की विशेषता यह भी है कि, यह म्यूजिक के 15 से भी ज्यादा वाद्य यंत्र बजाने वाली अपने आप में अनोखी कलाकार है, जो देहरादून, नैनीताल, दिल्ली, आदि के बड़े बड़े मंचो में भी अपनी विशेष प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी है, नन्ही किरण ग्रीन वैली स्कूल की छात्रा है, जिसकी प्रतिभा को देखते हुए स्कूल के प्रिंसिपल मनोज जोशी ने भी किरण को हर तरह से सहयोग करने का मन बनाया है, आने वाले समय में यह नन्ही कलाकार, उत्तराखंड के बच्चों के लिए एक प्रेरणा बनेगी, और सभी नन्हे टेलेंट को कला क्षेत्र में आगे बढ़ने को प्रेरित करेगी,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक