मामला हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के जोगिंद्रनगर उपमंडल का है.
मिली जानकारी के अनुसार, जोगिंद्रनगर उपमंडल के हराबाग क्षेत्र के नकेहड़ गांव की 23 वर्षीय ज्योति बीते महीने 8 अगस्त को घर से लापता थी. इस बात को लेकर जोगिंद्रनगर थाना में प्राथमिकी भी दर्ज थी और ज्योति के मायके वालों ने ससुराल वालों पर प्रताडि़त करने के आरोप भी लगाए थे. जिस दिन ज्योति लापता हुई, उस दिन भी पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई थी. पुलिस ने लापता ज्योति को हर जगह तलाशने की कोशिश की, लेकिन सफलता नहीं मिली. ना तो ज्योति का कोई फोन नंबर चल रहा था और न ही किसी ने उसे कहीं आते-जाते देखा था. ज्योति के साथ उसका कुत्ता भी चला गया था, जो पांच दिन बाद घर लौट आया था,
ज्योति की गुमशुदगी को लेकर मायकेवालों ने जमकर हंगामा भी किया था, जिसके बाद पुलिस पर ज्योति को जल्द तलाशने का और ज्यादा दबाव बन गया था. मंगलवार को ज्योति के घर के पीछे वाले जंगल से गांव का ही एक शख्स गुजरा तो उसे गली सड़ी अवस्था में एक शव दिखाई दिया. उसने इसकी जानकारी पुलिस को दी. जोगिंद्रनगर थाना पुलिस और अन्य फारेंसिक व एक्सपर्ट टीम ने मौके पर आकर शव को कब्जे में भी लिया और साक्ष्य भी जुटाए
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक