हरिद्वार गंग नहर में नहाने आए, दोस्तों में से तीन अचानक डूबने लगे तब हल्ला मचाने पर एक युवक को लोगों ने बचा लिया उसमे दो गंग नहर में लापता हो गए, सूचना मिलने पर पुलिस पहुची, और लापता दोनों की तलाश तो की लेकिन कुछ पता नहीं लग पाया, सूचना मिलते ही उनके परिजनों में कोहराम मच गया,ये बीच परिजनों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण क्लियर पहुंचे और दोनों की तलाश शुरू की, पुलिस के अनुसार शनिवार को दोपहर भगवानपुर क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी 82 कलियर गंग नहर में नहाने आए थे यहां सभी कलियर पुल के नीचे बने घाट पर नहा रहे थे बताया जा रहा है कि नहाते हुए विशाल शिवम और अमर अचानक गहराई में चले गए इस बीच तीनों गंग नहर में डूबने लगे तीनों को डूबता देख अन्य दोस्तों ने शोर मचा दिया शोर सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई लोगों ने किसी तरह हमारे को गंग नहर से बाहर निकाल कर उसकी जान बचाई लेकिन विशाल और शिवम गंगनहर में डूब कर लापता हो गए सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों की मदद से दोनों की गंग नहर में तलाश की लेकिन उनका कोई पता नहीं चल पाया…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक