महामंडलेश्वर स्वामी 10008 वरिष्ठ आचार्य सोमेश्वरानंद गिरी जी को जान का खतरा
आचार्य सोमेश्वरानंद गिरी महाराज जी को हरिद्वार में काफ़ी समय पूर्व से आपने जान का खतरा महसूस हो रहा है ।
कुंभ मेला 2021 में भी कई बार मेला अधिकारी और बड़े अधिकारियों को अवगत कराया है। और सुरक्षा व्यवस्था की गुहार लगाने के बावजूद भी सुरक्षा व्यवस्था नहीं दी गई।
जिस तरह हर अखाड़े के सभी महामंडलेश्वर को सुरक्षा व्यवस्था प्रदान किया गया परंतु सोमेश्वरानद गिरी जी को नही दिया गया । इस वक्त अधिकतर साधु संत आपने जीवन को ले कर परेशान नजर आ रहे है ।
वही देखा जाए तो बड़े बड़े महामंडलेश्वर के पास नेता अधिकारी जाते है ।
वही सुरक्षा की गुहार लगाने वाले साधु जिनको आपने जान का खतरा है वो दर बदर भटक रहे है।
सोमेश्वरानंद गिरी महाराज का कहना हैं। किर्पया करके आला अधिकारी और हमारे सीएम साहब पुष्कर सिंह धामी जी इस बात का संज्ञान ले ।
बताते चले की सोमेश्वानंद गिरी जी महाराज का जमीनी विवाद के कारण उनके जान को खतरा है…
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक