“सिपाही ने लिया गरीब वृद्धा की सेवा का संकल्प”
उत्तराखंड पुलिस के जवान, जो वर्दी का फर्ज तो निभा ही रहे हैं और साथ ही वो अपने बेमिसाल अंदाज से सभी का दिल भी जीत रहे हैं। आज उत्तराखंड पुलिस में कॉस्टेबल अनिल ने वृद्ध विधवा महिला की सेवा के लिए हाथ बढ़ाया है…
जनपद हरिद्वार के लक्सर में तैनात कॉस्टेबल अनिल को जब एक गरीब वृद्ध विधवा महिला की दयनीय स्थिति, टूटे हुए खस्ताहाल घर एवं रोजी रोटी की समस्या के बारे मे पता चला तो उनके द्वारा वृद्धा को आगामी सर्दी के दृष्टिगत गर्म कपड़े, कंबल और राशन दिया गया साथ ही क्षतिग्रस्त मकान की जल्द मरम्मत का आश्वासन देते हुए बुजुर्ग महिला को गोद लेने का फैसला किया गया।
कांस्टेबल अनिल ने कोरोना संक्रमण के पहले चरण में भी सुल्तानपुर के गांव अकबरपुर उद में भी एक वृद्ध महिला को गोद लिया था।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक