N pimoli
उत्तराखंड के सुपरस्टार और महान गायकों में एक रहे पप्पू कार्की आज हमारे बीच नहीं हैं। आज भी पप्पू दा के नाम से पूरा उत्तराखंड उनको याद करता है, उनके बेटे दक्ष ने उनकी विरासत को बेहतरीन तरीके से संभाला और रिकॉर्ड पर रिकॉर्ड बना रहे है, उत्तराखण्ड मे इतनी कम उम्र में ऐसा कमाल कर दिखाने वाले दक्ष कार्की पहले गायक बने हैं।
हल्द्वानी में दक्ष ने अपना ऐसा जादू बिखेरा तालियों की गड़गड़ाहट रुकी नही, मासूम दक्ष अपने पिता पप्पू कारगी के साथ उन पलों को साक्षा किया, जिन्हें वो ताउम्र याद रखेंगे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक