नरेंद्र पिमोली
हल्द्वानी पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने हल्द्वानी में जन संवाद जरिये आम लोगो के बीच अपनी पार्टी की बात रखी, साथ ही मीडिया से बात करते हुए उत्तराखंड सरकार पर जमकर हमला किया इस दौरान दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि उत्तराखंड राज्य के दोनों मुख्यमंत्री चाहे वह हरीश रावत हो या वर्तमान के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत दोनों का ही स्टिंग देखने को मिला है, इस राज्य को स्टिंग वाले मुख्यमंत्री की जरूरत नहीं है इस राज्य को अरविंद केजरीवाल जैसे गुड गवर्नेंस वाले सीएम की जरूरत है, वहीं उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत को चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत अपने पांच ऐसे काम बताएं जिससे राज्य की जनता को प्रत्यक्ष रुप से लाभ हुआ हो, वही मनीष सिसोदिया ने उत्तराखंड की बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था पर भी सवाल खड़े करते हुए कहा कि उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी तो राज्य की स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर करने पर जोर दिया जाएगा, पहाड़ के दूरदराज क्षेत्रों में डॉक्टरों की तैनाती के साथ ही वहां पर बुनियादी ढांचे को मजबूत करने पर जोर दिया जाएगा। उनका कहना है कि केजरीवाल मॉडल जो कि दिल्ली के अंदर चलाया जा रहा है उसी तर्ज पर उत्तराखंड के अंदर भी आप पार्टी काम करेगी और आने वाले विधानसभा चुनाव पूरे 70 विधानसभा सीटों पर आप पार्टी चुनाव लड़ने जा रही है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक