दुर्घटना के बाद लुनावाडा के पूर्व भाजपा विधायक गुलाब सिंह चौहान ने दुर्घटना पर खेद जताते हुए मृतकों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की. साथ ही उन्होंने घटना वाले इलाके में बदहाल स्वास्थ्य सेवा पर नाराजगी जताते हुए सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि लुनावाडा में डॉक्टरों की कमी के कारण घायलों को बाहर भेजना पड़ा. उन्होंने कहा कि बार-बार कहने के बावजूद भी सरकार इलाके में अच्छी स्वास्थ्य सेवा देने में फेल रही है. उन्होंने कहा कि अगर आज इलाके में स्वास्थ्य सेवा दुरुस्त होती तो घायलों को बाहर नहीं भेजना पड़ता.
सड़क दुर्घटना में 5 बारातियों की मौत, एक दर्जन से अधिक घायल
रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस चालक की तलाश कर रही है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, घायलों को स्थानीय, सरकारी और निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है. गंभीर रूप से घायलों को वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल में रेफर कर दिया गया है. एक चश्मदीद ने बताया कि हादसा उस वक्त हुआ जब अचानक एक कार टेंपो ट्रक के सामने आ गई थी, जिस वजह से टेंपो – -ट्रक चालक को ब्रेक लगाना पड़ा और यह हादसा हो गया. टेंपो ट्रक बारातियों को लेकर गाठा गांव से सात तलाव गांव जा रहा था.
गुजरात के लुनावाडा में बारातियों से भरा टेंपो ट्रक पलटने से 5 बारातियों की मौत हो गई जबकि 22 अन्य बाराती घायल हो गए. मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. गंभीर रूप से घायलों को वड़ोदरा के सरकारी अस्पताल के लिए रेफर किया गया है.
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक