धारचूला में बादल फटने से भारी तबाही मची जुम्मा गांव में देर रात बादल फटने से भूस्खलन के बाद सात लोग लापता बताए जा रहे हैं. इस घटना में लगभग सात मकान भी जमींदोज बताए जा रहे है, घटना की सूचना पर डीएम आशीष चौहान ने जिला आपदा परिचालन केन्द्र में आईआरएस अधिकारियों के साथ बैठक कर तत्काल मौके पर राहत एवं बचाव कार्य कराने के साथ ही क्षेत्र में राहत सामग्री भेजने के निर्देश दिये हैं. वहीं, जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक भी घटना स्थल को रवाना हो रहे हैं, जुम्मा गांव के जामुनी तोक में 5 और सिरौउड़यार तोक में 2 आवासीय भवन भी जमींदोज हो गए हैं. वहीं, सात व्यक्तियों के लापता होने की सूचना है. घटना की सूचना मिलने के तत्काल बाद मौके के लिए राजस्व, एसएसबी, पुलिस, एसडीआरएफ तथा रेस्क्यू टीम रवाना हो गई है.
घाटशिला में बादल फटने से तबाही मची हुई है जुम्मा गांव में देर रात को बादल फटने के कारण भूस्खलन के बाद 7 लोग लगभग 7 लोग लाभ
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक