देहरादून में मूसलाधार बारिश-: ‘समंदर’ बनीं राजधानी की सड़कें व घर, घुटनों तक भरा पानी, डूबते दिखे वाहन, मुख्यमंत्री पोर्टल पर दो बार शिकायत दर्ज करने के बाद भी नही मिली मदत…

Spread the love

देहरादून में बीते कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश से जलभराव बड़ी समस्या बनी हुई है। सोमवार को लगातार हुई मूसलाधार बारिश से सड़कों पर करीब दो फीट पानी भर गया। इसके चलते वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। बारिश में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही।

देहरादून में पिछले कई दिनों से रोजाना रुक-रुक कर बरसात का दौर जारी है। सोमवार को भी दोपहर बाद तेज बरसात शुरू हो गई। बरसात इतनी तेज थी कि सड़कें पानी से लबालब हो गईं।

वही जोगीवाला हिमाद्रि एवेन्यू लेन न 4 निवासी हरि सिंह रजवार ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी गली में बरसात में पानी भर रहा है ये पानी गली में भर कर फिर गली में निवास कर रहे लोगो के घरौ में भर रहा है।शिकायत दर्ज होने पर केवल फ़ोन आता है कि आपकी शिकायत को संबंधित विभाग को कारवाई के लिए भेज दिया गया है।इसके बाद आज तक संबंधित विभाग का कोई अधिकारी या फोन नही आया। मेरे द्वारा मुख्यमंत्री पोर्टल पर दो बार शिकायत दर्ज करवा चुका हूँ लेकिन किसी भी विभाग ने कोई सुध नही ली।शिकायत कर्ता ने बताया कि ये पानी जोगीवाला के लेने न 6 का आ रहा है। पुर्व में ये पानी हमारी गली से लगता खाली प्लॉट से बाहर चला जाता था लेकिन अब उक्त प्लॉट स्वामी ने अपनी दीवार लगा दी गई है तो ये सारा बरसात का पानी हमारी गली से भरकर हमारे घरों में आ रहा है। उक्त संबंध में विधायक व क्षेत्र के निवर्तमान पार्षद को भी जानकारी दी गई है।
हरि सिंह रजवार
शिकायत कर्ता

error: Content is protected !!
Powered & Designed By Dhiraj Pundir 7351714678