‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ के सफलतम 02 वर्ष।
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने 02 वर्ष पूर्व आज ही के दिन ‘सुशासन दिवस’ पर परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती पर देश में चल रही ‘आयुष्मान भारत योजना’ को एक कदम आगे बढ़ाकर प्रदेश में इसे ‘अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना’ का नाम दिया। इस योजना में त्रिवेंद्र सरकार ने प्रदेश के हर परिवार को 05 लाख तक का मुफ़्त इलाज शामिल किया। प्रदेश के हर नागरिक के स्वास्थ्य की चिंता करते हुए सभी को इस योजना में शामिल करना सुशसान को दर्शाता है।
पूर्व प्रधानमंत्री, भारत रत्न परम श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी के पदचिन्हों पर चलते हुए त्रिवेंद्र सरकार ने अपनाए सुशासन के ये तत्व:-
● पारदर्शी – ई-गवर्नेंस से आई पारदर्शिता
● जिम्मेदार – अटल आयुष्मान उत्तराखंड योजना से ली जनता के स्वास्थ्य
की जिम्मेदारी
● उत्तरदायी – 1905 के माध्यम से जनसमस्याओं के प्रति जवाबदेह
● भागीदारी – ग्रोथ सेंटर के माध्यम से जनता विकास में भागीदार
● असरदार और किफायती – पिरूल और सौर उर्जा स्रोतों से बिजली उत्पादन
● आम सहमति – गैरसैंण को राजधानी बनाकर आम सहमति का रखा मान
● न्यायसंगत – 1 रूपए में हर घर को नल से जल
नियम पालन करने वाला – भ्रष्टाचार पर जीरो टाॅलरेंस
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक