क्रिसमस और नए साल औऱ टूरिस्ट सीजन को देखते हुए नैनीताल पुलिस प्रशासन चौकन्ना हो गया है, अधिकारियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान कई जगह चलाई जा रहा है और भीड़भाड़ वाली जगहों पर आने जाने वाले वाहनों की तलाशी भी ली जा रही है, पर्यटकों की बढ़ती भीड़ की आशंका को देखते हुए पुलिस महकमे के सभी कर्मचारियों को जगह जगह तैनात भी किया जा रहा है, और पार्किंग की उचित व्यवस्था भी की जा रही है, जिससे आने जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े, क्योंकि एक ही हफ्ते के अंदर क्रिसमस और न्यू ईयर दोनों त्योहारों को मनाने लोग भारी संख्या में नैनीताल और आसपास के इलाकों में पहुंच रहे हैं, एएसपी नैनीताल के मुताबिक हल्द्वानी और आसपास पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है जबकि ट्रैफिक प्लान अन्य सालों की अपेक्षा यथावत रहेगा, कोविड 19 गाइडलाइंस का पालन और हुड़दंग से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह से तैयार है, सीपीयू को भी सघन चेकिंग अभियान के निर्देश दिए गए हैं, पर्यटकों को दिक्कतों का सामना ना करना पड़े और आवाजाही सुचारू रूप से चल सके,
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक