देहरादून जनपद के जौनसार बाबर की उभरती प्रसिद्ध लोकगायिका संजना राज की लाश नेहरू कॉलोनी थाना क्षेत्र में देहरादून एक घर के कमरे की खिड़की की ग्रिल से लटकी मिली। पुलिस मामले कि जांच में जुटी,
फिलहाल पुलिस इसे प्रथम दृष्ट्या Sucide मान कर चल रही है। नेहरू कॉलोनी के एच् ब्लॉक स्थित एक घर में परिजनों की मौजूदगी में संजना के शव का पंचनामा भरकर पीएम के लिए भेज दिया गया है। प्रसिद्ध लोकगायिका संजना राज का Murder or Sucide? इसकी तफ्तीश की जा रही है।
संजना राज की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की पुलिस जांच कर रही है। जांच में यह भी सामने आया है कि उसके साथ दो माह से एक युवक भी रहता था और दोनों की सगाई भी हो चुकी थी। युवक उसका दोस्त था या लिव इन रिलेशनशिप में रहता था, पुलिस इसे इनपुट के तौर पर ले रही है। हालांकि पुलिस इसकी पुष्टि नहीं कर पाई। पुलिस साथ में रहने वाले युवक से पूछताछ कर रही है।
लोकगायिका संजना राज 2009 में गायकी में कदम रखा था। धुमसू मंच की की संस्थापक और संगीत विद्यालय की संचालक शांति वर्मा ने बताया कि संजना राज ने उन्हीं से लोकगीत सीखे थे। कई गाने भी उन्होंने साथ रिकाॅर्ड किए लेकिन, काफी समय से उनके संपर्क में वह उनके संपर्क में नहीं थी। शांति वर्मा ने बताया कि संजना राज का इस तरह इतनी छोटी उम्र में दुनिया से अलविदा होना काफी दर्दनाक है।
पुलिस इस संवेदनशील और संदिग्ध मामले की जांच कर रही है। साहिया के साथ ही जौनसार बावर इलाके की संजना राज मात्र 22 साल की उम्र में ही दुनिया से अलविदा कर गई। उसकी मौत की खबर से हर कोई स्तब्ध है। उनके परिजनों के साथ ही पूरे गाँव और इलाके में शोक की लहर है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक