- देहरादून राजधानी में कल बाज़ारो की साप्ताहिक बन्दी को लेकर जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर दिये है।कल मिठाई की दुकानों को भी खोलने की अनुमति दी गई है ।लेकिन ऐसी दुकानें जहां रेस्टोरेंट है वहाँ ये अनुमति लागू नही होगी। देखने वाली बात ये भी होगी कि क्या शराब ठेकों जिनका की आदेश में खुलने के बाबत जिक्र नही है वो भी खुलते है या नही।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक