उत्तराखण्ड पुलिस में आरक्षी भर्ती परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी
उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उत्तराखण्ड पुलिस विभाग में आरक्षी पद पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा के प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। इन पदों पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 15 मई 2022 से प्रारंभ होगी। चारधाम यात्रा में व्यस्तता के कारण जनपद उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग में शारीरिक दक्षता परीक्षा 15 मई के बजाय 15 जून से प्रारंभ होगी
आयोग द्वारा पुलिस आरक्षी पीएसी व आई.आर.बी के आरक्षी तथा फायरमैन कुल 1521 पदों का विज्ञापन संख्या 42/ उ० अ० से० चo आo/2021 जारी किया गया था।
इन पदों पर शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता परीक्षा दिनांक 15 मई 2022 से प्रारंभ होगी। जिला उत्तरकाशी रुद्रप्रयाग एवं चमोली में चार धाम यात्रा से संबंधित पुलिस विभाग की व्यस्तताओं के कारण परीक्षा 15 जून 2022 से प्रारंभ किया जाना प्रस्तावित है।
अन्य सभी 10 जिलों में यथा देहरादून हरिद्वार टिहरी उधम सिंह नगर पौड़ी गढ़वाल, नैनीताल, अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ एवं चंपावत में शारीरिक नापजोख एवं शारीरिक दक्षता दिनांक 15 मई 2022 से होगी। इन 10 जिलों के सभी अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र आज दिनांक 8 मई 2022 से आयोग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये गए हैं। यह परीक्षा देहरादून में पुलिस लाइन रेसकोर्स, एस. डी. आर. एफ. मुख्यालय जौलीग्रांट देहरादून तथा आईआरबी द्वितीय ईस्ट होप टाउन झाझरा सुद्दोवाला में होंगे। हरिद्वार में भी 3 स्थान पुलिस लाइन रोशनाबाद 40 वी वाहिनी पीएसी तथा परेड ग्राउंड ATC BHEL में होंगे। उधम सिंह नगर में भी 3 स्थान पुलिस लाइन रुद्रपुर, 46वी वाहिनी PAC तथा 31वी वाहिनी पीएसी रुद्रपुर में होगी। नैनीताल जिले में यह 2 स्थानों पर मिनी स्टेडियम नियर बस स्टैंड हल्द्वानी तथा आईआरबी प्रथम बैलपड़ाव में होगी। अन्य सभी जिलों में यह एक स्थान पर होगी।
अभ्यर्थी अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर दिए गए लिंक-
https://recruitment.uksssconline.in/auth/get-admit-card के माध्यम से डाउनलोड कर सकते हैं।
#UttarakhandPolice #vacancy #admitcard
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक