मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में सूर्यधार जलाशय झील का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस झील से क्षेत्र के कई गांवों को ग्रेविटी पेयजल और सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि सूर्यधार झील रिकाॅर्ड समय में बनकर तैयार हो गई है। यह झील आने वाले दिनों में देहरादून जिले में नए पर्यटक स्थल के रूप भी उभरेगी। उन्होंने कहा कि यहां पर सरकार की योजना नौकायन के साथ ही लोगों को प्रकृति का दीदार कराने और अन्य पर्यटन गतिविधियां संचालित करने की है। खेल के साथ ही यहां मेलों का आयोजन भी किया जायेगा। इस बहुउद्देशीय योजना के माध्यम से हर साल 7 करोड़ रुपये की बिजली की बचत भी होगी। इससे किसानों को 12 महीने पानी मिलेगा।