वाहन के नीचे दबे व्यक्ति की बचायी जान
देवदूत बनकर आए फायर सर्विस के जवान
दिनांक 20/ 3/ 2022 को समय 22:29 बजे लगभग फायर स्टेशन देहरादून पर जंगल में आग की सूचना प्राप्त होने पर फायर यूनिट देहरादून के द्वारा बद्रीश कॉलोनी लगी आग को बुझाया गया तथा वापस आते समय देखा कि सब्जी मंडी चौक धर्मपुर के पास एक अज्ञात वाहन द्वारा एक ऑटो को टक्कर मार दी जिससे कि ऑटो पलट गया था जिसमें ऑटो चालक नाम विक्की तथा ऑटो में सवार व्यक्ति नाम पवन ऑटो के नीचे दब गए थे फायर सर्विस यूनिट देहरादून ने तुरंत स्थानीय लोगों की मदद से ऑटो को सीधा करा कर ऑटो के नीचे दबे व्यक्तियों को निकाला गया जिसमें चालक विक्की के सर में काफी गहरी चोट लगने के कारण सड़क में काफी खून बह गया था तथा हालत काफी गंभीर लग रही थी जिसको fs यूनिट ने तत्काल अपने वाहन में दोनों घायल व्यक्ति को बैठाकर दून हॉस्पिटल इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया डॉक्टरस के द्वारा घायल व्यक्ति विक्की के सर में टांके लगा कर उपचार शुरू किया गया तथा दूसरे घायल व्यक्ति के हाथ में फैक्चर बताया गया उसका भी उपचार शुरू किया गया । सूचना 112 को देकर एवम घायल व्यक्तियों के फोन द्वारा उनके परिजनों को घटना की जानकारी देकर एवम अस्पताल बुलाया गया तो तथा घायल व्यक्ति का फोन व ऑटो की Rc उनके परिजनों के सुपुर्द की गई तथा समय रहते घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाने एवम इलाज कराने हेतु तथा जीवन रक्षा के लिए परिजनों द्वारा फायर सर्विस यूनिट देहरादून की प्रशंसा की गई। व धन्यवाद प्रकट किया गया
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक