बीजेपी के केन्द्रीय कार्यालय में सीएम के दावेदार लगातार बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. हालांकि सभी नेता बड़े नेताओं के साथ मुलाकात को ‘शिष्टाचार’ की मुलाकात बता रहे हैं. लेकिन इस मुलाकात के जरिए वह अपनी दावेदारी कर रहे हैं. हालांकि इसको लेकर फैसला आलाकमान को करना है
पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को आज दिल्ली बुलाया गया है। आज दोनों नेताओं की भाजपा आलाकमान के साथ मुलाकात होगी। माना जा रहा है कि इस मुलाकात में नई सरकार के गठन विधायकों की शपथ और मंत्रिमंडल को लेकर भी चर्चा हो सकती है।
भाजपा नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह को मेगा इवेंट के तौर पर करना चाहती है। ऐसे में इन दोनों नेताओं के साथ दिल्ली में भाजपा आलाकमान चर्चा कर सकता है। और आगे की रणनीति पर विचार किया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक