उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में भाजपा को प्रचंड जीत दिलाने के बावजूद सीएम धामी अपनी सीट से हार गए। सीएम की हार भाजपा को खल रही है और अब नए सीएम की भी चर्चाएं होने लगी हैं। इस बीच चंवापत से दोबारा विधायक बने कैलाश गहतोड़ी काकहना है कि अगर पार्टी धामी को ही सीएम बनाए तो उनके लिए वे अपनी सीट छोड़ देंगे।
चंपावत से कैलाश गहतोड़ी ने अपने प्रतिद्वंदी हेमेश खर्क्वाल को 5100 से ज्यादा वोटों से हराया। कैलाश लगातार दूसरी बार विधायक बने हैं। कैलाश गहतोड़ी का कहना है कि खटीमा से सीएम धामी की हार खलती है, लेकिन उन्होंने पार्टी को विजयी बनाने के लिए हरसंभव मेहनत की है। अगर पार्टी उन्हें ही सीएम बनाती है तो वे धामी के लिए अपनी सीट खाली कर सकते हैं।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक