“सतपाल महाराज ने अपने विधानसभा क्षेत्र को फिर दी करोड़ो की सौगात ”
आंगनवाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री, महिला मंगलदलों को भी किया सम्मानित
पोखड़ा (पौडी)। चौबट्टाखाल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत विकासखण्ड पोखड़ा स्थित हंस इण्टर कॉलेज परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम के दौरान शुक्रवार को प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने कोरोना काल में उत्कृष्ट कार्य करने वाली आंगनबाड़ी, सहायिका, आशा कार्यकत्री
एवं मंगल दल को सम्मानित करने के साथ-साथ पर्यटन एवं लोक निर्माण विभाग की 5 करोड़ 88 लाख 58 हजार की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास
प्रदेश के पर्यटन, लोक निर्माण, सिंचाई, धर्मस्व एवं संस्कृति मंत्री व क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने शुक्रवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान आज दूसरे अपने विधानसभा क्षेत्र चौबट्टाखाल के विकासखंड पोखडा में हंस इंटर कॉलेज परिसर में 48.18 लाख की धनराशि से निर्मित विकासखंड पोखरा के नवनिर्मित भवन, पर्यटन विभाग द्वारा 36.41 लाख की लागत से निर्मित पर्यटक आवास गृह के साथ साथ 21.40 लाख की धनराशि से बने गवाणी-झलपाड़ी मोटर मार्ग के नवीनीकरण, 10.70 लाख की धनराशि से बने सलाण ग्राम संपर्क मोटर मार्ग के नवीनीकरण और 21.40 लाख की से लागत से निर्मित दमदेवल-गडरी पी0सी0 मोटर मार्ग के नवीनीकरण कार्यों का लोकार्पण किया।
लोक निर्माण मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज ने पोखरा विकासखंड में 46.46 लाख की धनराशि से बनने वाले दमदेवल-गडरी मोटर मार्ग के अवशिष्ट भाग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य, 261.43 लाख की लागत से निर्मित होने वाले जूनीसेरा-बांसई मोटर मार्ग के डामरीकरण के साथ-साथ 142.60 लाख की लागत होने वाले देवराडीदेवी-सेडियाखाल-लखोली-उबोट-गवाणी मोटर मार्ग के डामरीकरण का भी शिलान्यास किया।
कार्यक्रम के दौरान कैबिनेट मंत्री एवं क्षेत्रीय विधायक सतपाल महाराज एवं पूर्व मंत्री श्रीमती अमृता रावत ने विधानसभा क्षेत्र में कोरोना काल के दौरान उत्कृष्ट कार्य करने वाले आंगनवाड़ी, सहायिकाओं, आशा कार्यकत्रियों एवं महिला मंगल दल को अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सम्मान समारोह, लोकार्पण एवं शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हुई सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के साथ साथ लोक गायक अनिल विष्ट, सौरभ मैठाणी एवं लोक गायिका पूनम सती के गीतों की प्रस्तुतियों पर लोग झूम उठे।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक