उत्तराखंड के ये 5पहाड़ी जिलों में बारिश बर्फबारी का अलर्ट, अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड
बारिश और बर्फबारी से होगी दिसंबर महीने की शुरुआत, इन 5 जिलों में बारिश को बर्फबारी की संभावना-
देवभूमि उत्तराखंड में ठंड का आगमन हो चुका है। इसी बीच मौसम विभाग ने एक बार फिर मौसम का पूर्वानुमान जारी कर दिया है। 1 दिसंबर को राज्य में बर्फबारी और बरसात की संभावना जताई है। जी हां, आने वाली 1 दिसंबर को राज्य के 5 जिलों में भारी बर्फबारी और बारिश हो सकती है। जानकारी मिल रही है,पहाड़ी क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी और बरसात हो सकती है। कल 2 दिसंबर को भी तीन जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बरसात एवं बर्फबारी हो सकती है और अन्य जिलों में भी हल्की से मध्यम बरसात हो सकती है। मौसम विभाग ने इन जिलों में बर्फबारी और बारिश की संभावना जताई है। 1 दिसंबर को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ के ऊंचाई वाले स्थानों पर बर्फबारी और अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं 2 दिसंबर को पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हो सकती है। वहीं 2 दिसंबर को पिथौरागढ़, चमोली और बागेश्वर जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक