मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पुलिस लाइन में कई नई घोषणाएं भी की हैं। इनमें राज्य आंदोलनकारियों की पेंशन 31 सौ रुपये से बढ़ाकर 45 सौ रुपये की गई है। जिन्हें 5 हज़ार पेंशन मिल रही थी, उसे बढ़ाकर 6 हज़ार किया गया है। राज्य के सभी ज़िला मुख्यालयों में एक-एक महिला छात्रावास बनाया जाएगा। साथ ही जरूरत के मुताबिक कामकाजी महिला छात्रावास भी बनाए जाएंगे। ईजा-बोई शगुन योजना के तहत सरकारी अस्पतालों में 48 घण्टे रुकने वाली प्रसूता महिला को 2000 रुपये उपहार धनराशि दी जायेगी। 11 से 18 आयु वर्ग की किशोरियों को पोषण आहार किट दी जायेगी। किशोरियों के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों में सेनेटरी नैपकीन वेंडिंग मशीन लगाई जाएगी। 104 हेल्पलाइन नंबर पर किशोरियों को चिकित्सकीय परामर्श भी उपलब्ध कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने खेल और पर्यटन को बढ़ावा देने से जुड़ी योजनाओं की भी घोषणाएं की। साथ ही युवाओं को देश से बाहर रोजगार दिलाने के लिए राज्य में विदेश रोजगार प्रकोष्ठ बनाया जाएगा।
गढ़वाली कुमाउनी वार्ता
समूह संपादक